उत्तराखंड
मुख्य विकास अधिकारी ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड घोड़ा-पड़ाव तक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द अपने विभाग से संबंधित कार्यो को पूर्ण कर लिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार कि लापरवाही नहीं बरती जाय।
निरीक्षण के दौरान सौरगढ़ के समीप पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित सौड़ भट्टगांव तथा बावई को जोड़ने वाली सड़क पर पुल निर्माण के गार्डर एनएच पर रखे होने पर पीएमजीएसवाई को हटाने के साथ ही बेडूबगड़ मे लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे कोलतार के रखे ड्रम को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
स्यालसोड़ में जिला पंचायत द्वारा निर्मित शौचालय की साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था दृरूस्त करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत बांसबाड़ा और भीरी में स्वजल विभाग द्वारा निर्मित शौचालयों में साफ-सफाई और पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से करने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए।
भीरी बाजार में सड़क किनारे डमार के ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण का कार्य किया जा रहा था काकड़ागाड़ में आँचल कैफे के समीप रास्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे ऊपर की तरफ पानी एकत्रित होने तथा ऊबड़-खाबड़ होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियो त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी गुप्तकाशी को गुप्तकाशी बाजार से पहले तिराहे पर कूड़े के अम्बार को तुरंत हटाने के निर्देश देने के साथ ही मेखंडा के समीप ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा पार्किंग का कार्य पूर्ण करने तथा अनियंत्रित फैले सामान को हटाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सुलभ इंटरनेशनल इंचार्ज ने बताया कि सीतापुर से केदारनाथ तक 550 सफाई कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं, जो पूरे जोश और लगन से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
इस अवसर पर बाल विकास अधिकारी अखिलेश मिश्रा, एस.एच.ओ. सोनप्रयाग रकेन्द्र कठैत, चौकी प्रभारी सूरज कंडारी, सहायक अभियंता प्रमोद सिंह नेगी, तहसीलदार ऊखीमठ बीएल शाह, अधिशासी अधिकारी नीरज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, सुलभ इंटरनेशनल प्रभारी धनंजय पाठक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रदेशभर के वन क्षेत्र में ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशी जाएंः मुख्य सचिव
डेंगू को लेकर डीएम हुए सख्त; लार्वी साइडल टैंकर की संख्या हुई चौगुनी
विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात
मंत्र उच्चारण के बीच विधि-विधान से खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट
सराय स्थित भूमि को क्रय किये जाने के प्रकरण में दोषी पाए गए अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई
