उत्तराखंड
BREAKING: सीएम धामी का बड़ा ऐलान, पद्म पुरस्कार के लिए जल्द भेजा जाएगा नरेंद्र दा का नाम…
देहरादून: उत्तराखंड के लोकसंगीत को ऊचाईयां दिलाने वाले गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी से जुड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार नरेंद्र दा को पद्म पुरस्कार देने के लिए सिफारिश करने वाली है। सीएम धामी ने नरेंद्र दा के 73वें जन्मदिवस पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नरेंद्र दा को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार को अपनी संस्तुति प्रेषित की जायेगी। इसके साथ ही सीएम धामी ने नरेंद्र दा की सराहना करते हुए कहा कि लोकगायक नरेंद्र नेगी ने समृद्ध लोक संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों को अपने गीतों एवं संगीत के माध्यम से देश-दुनिया तक पहुंचाने का कार्य किया है।
बता दें कि सीएम धामी ने नरेंद्र सिंह नेगी के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तक ‘सृजन से साक्षात्कार’ का विमोचन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र दा के गीत राज्यवासियों को अपनी परंपराओं से जोड़ने में मददगार रहे हैं और उन्होंने गढ़वाल, कुमाऊं तथा जौनसार सहित पूरे उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है जिससे राज्य की अलग पहचान बनी है। नरेंद्र सिंह नेगी वास्तव में समाज के सफल नायकों के रूप में रहे हैं।
गौरतलब है कि नरेन्द्र सिंह नेगी उत्तराखण्ड के मशहूर लोक गीतकारों में से एक है। कहा जाता है कि अगर उत्तराखण्ड और वहाँ के लोग, समाज, जीवनशैली, संस्कृति, राजनीति, आदि के बारे में जानना है तो, या तो किसी महान-विद्वान की पुस्तक पढें या फिर नरेन्द्र सिंह नेगी के गीत सुन ले। नेगी न सिर्फ एक मनोरंजन-कार ही बल्कि एक कलाकार, संगीतकार और कवि है जो कि अपने परिवेश को लेकर काफी भावुक व संवेदनशील है। उन्हें सत्ता पलटने के लिए भी जाना जाता है। लंबे समय से नरेंद्र दा के प्रशंसक उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग करते रहे है। अब सीएम धामी के ऐलान से नरेंद्र दा के प्रशंसकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। नरेंद्र दा को पद्म पुरस्कार मिलने से राज्य का गौरव भी बढेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
