उत्तराखंड
डॉक्टर की पर्ची के बिना खांसी,जुकाम,बुखार की दवा पर लगी रोक
UT- हिमांशू
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जहां सेहत विभाग पूरी तरह से डटा हुआ है, वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए रोजाना ही इस संबंधी नए आदेश जारी किए जा रहे है।
उत्तराखंड में अब डॉक्टर की पर्ची के बिना मेडिकल स्टोर से लोगों को खांसी, जुकाम और बुखार की दवाई नहीं मिलेगी। मेडिकल स्टोर वाले डॉक्टर की पर्ची देखने के बाद ही दवा देंगे व मरीज या खरीदार का पूरा ब्योरा भी रजिस्टर में दर्ज करेंगे।
सोमवार को प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ.पंकज पांडे ने इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें राज्य के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा गया है कि वे डॉक्टर की सलाह के बिना बुखार, खांसी और जुकाम की दवाएं किसी भी मरीज या व्यक्ति को न दें।
डॉक्टर की सलाह पर दवा खरीदने वाले का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और घर का पता भी रजिस्टर में दर्ज करने को कहा गया है। राज्य औषधि नियंत्रक को इस नियम को कड़ाई से लागू कराने व मेडिकल स्टोर संचालकों की एसोसिएशन को भी इसमें सहयोग करने को कहा गया है।
सभी मेडिकल स्टोरों पर इस संदर्भ में नोटिस चस्पा करने को भी कहा गया है। विदित है कि सरकार ने कोरोना शुरू होने के समय भी इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किए थे। लेकिन अब एक बार फिर यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
