उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़ें चिंताजनक, देखें जिलेवार आंकड़ें…
Corona Update: उत्तराखंड में बेफिक्री के बीच कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में आज 24 घंटे के भीतर कोरोना के 310 नए मरीज मिले हैं, तो वहीं 1 मरीज की मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते मामले बेहद चिंताजनक है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। साथ ही बारिश को मौसम में स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतने की बात कही गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में देहरादून में 130 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 25, नैनीताल में 42 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 8, चमोली में 4, चंपावत में 14, पौड़ी में 12 केस मिले हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 45, टिहरी में 9, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 1 मरीज मिले हैं। तो वहीं आज 334 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
बताया जा रहा है कि राज्य में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1748 पहुंच गई है। एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 99,092 मामले सामने आ चुके हैं.। जिसमें से 93,528 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.39% है। वहीं, इस साल अब तक 298 मरीजों की मौत हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित
