उत्तराखंड
Covid-19: प्रदेश में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, आज मिले 241 नए केस, 13 ने तोड़ा दम
देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 241 नए मरीज मिले जबकि 13 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 58,601 और मृतकों की संख्या 946 पहुंच गई है।
राज्य में अभी तक 51862 संक्रमित ठीक हो गए है और वहीं मात्र 5364 एक्टिव केस रह गए है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 1, चमोली में 7, चम्पावत में 6, देहरादून में 90, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 23, पौड़ी में 7, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 6, यूएस नगर में 8 जबकि उत्तरकाशी में 18 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
मंगलवार को राज्यभर से 11441 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि 11 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई। 12 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत से अधिक हो गई है। जबकि संक्रमण दर 6.53% चल रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में कुल 74 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
राज्य में पिछले कुछ दिनों से मरीजों में संक्रमण के मामले कम सामने आ रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने राहत की सांस ली है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित
