उत्तराखंड
उत्तराखंड में हर दिन साइबर ठग लगाते हैं 46 लाख की चपत, जानिए आंकड़े
उत्तराखंड में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों ने सरकार और आम आदमी की चिंताएं बढ़ा दी है। साइबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930 के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक प्रदेश के लोगों से करीब 133 करोड़ रुपये की ठगी हो चुकी है, यानी हर दिन औसतन 46 लाख रुपये की साइबर ठगी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ठगी के मामलों में सबसे बड़ा हिस्सा डिजिटल गिरफ्तारी और निवेश धोखाधड़ी का है।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने करीब तीन साल इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ‘साइबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930’ गठित की थी इस साल साइबर वित्तीय हेल्पलाइन पर 19 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से कई मामलों में लोगों की गाढ़ी कमाई का कुछ हिस्सा बचाया जा सका है।
जनवरी से अब तक साइबर वित्तीय हेल्पलाइन के जरिये 24 करोड़ रुपये की राशि ठगों के हाथों में जाने से बचाई गई है कई लोग इस तरह की जालसाजी में लाखों रुपये गंवा चुके हैं। देहरादून साइबर थाने में 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी के 76 मामले दर्ज हो चुके हैं इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे साइबर ठग लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं।
साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही हैं और साइबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930 के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास कर रही है। दरअसल, आधुनिक समय के हिसाब से ऑनलाइन सुविधाएं तो बढ़ी हैं लेकिन आम लोगों में वित्तीय सुरक्षा के बारे में जानकारियों का अभी भी अभाव है साइबर अपराधी लोगों को आसानी से अपनी बातों में फंसा लेते हैं और फिर अकॉउंट खाली भी कर देते हैं।
![](https://uttrakhandtoday.com/wp-content/uploads/2024/10/cyber-apradh-ks.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अवस्थापना सुविधाओं को संभालेंगी खेल अकादमी…
भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी ने की विशाल जनसभाएं…
राज्य के सभी जिलों के 19 डायलिसिस सेन्टर्स में बीपीएल मरीजों एवं गोल्डन कार्ड धारकों को मुफत दी जा रही है डायलिसिस सुविधा…
लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 से पहले की कप्तान की घोषणा, ऋषभ पंत को बनाया लीडर…
जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
![](https://uttrakhandtoday.com/wp-content/uploads/2022/06/Uttrakhandtoday_logo_updated-1-2.png)