उत्तराखंड
खतरा: टिहरी झील का जलस्तर पहुंचा 830 मीटर, समाई मकान की दीवार, शिफ्ट किये गये परिवार…
टिहरी: टिहरी डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। डैम का जलस्तर आज सुबह 8 बजे तक 830 आरएल मीटर पहुंच चुका था। जिसे टीएचडीसी अपनी बड़ी उपलब्धि बता रहा है तो वहीं जलस्तर बढ़ने से सरोट गांव में एक मकान की दीवार और गांव का रास्ता झील में समा गया है। जिसके बाद प्रशासन ने दो पीड़ित परिवारों को यहां से शिफ्ट कर दिया है। झील का जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में तेजी से भू धंसाव भी हो रहा है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेम का जलस्तर बढ़ने से लोग मकान खाली कर अन्यत्र शरण लेने को मजबूर हैं। रातजगा कर रहे हैं। कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र के सरोट गांव में भी घरों में पानी घुस गया। जिसके कारण यहां भू धंसाव होने लगा है। भू धंसाव के कारण गुरुवार रात एक मकान के नीचे दीवार का हिस्सा व गांव की तरफ जाने वाला रास्ता झील में समा गया। जिसके बाद प्रशासन ने दो परिवारों को गांव के पशु सेवा केन्द्र व पंचायत घर में शिफ्ट कर दिया है।
वहीं झील के बढ़ते जल स्तर के कारण वे भयभीत हैं। पीड़ित का का छोटे-छोटे बच्चों वाला परिवार है। ऐसे में पीड़ित परिवार ने सरकार से मांग कि है की उनके भवनों का शीघ्र भुगतान किया जाये। बुजुर्ग भागीरथू लाल का कहना है कि अधिकारी लोग आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं, जबकि उनके द्वारा इस सम्बंध में पूर्व में भी पुनर्वास विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सरकारी स्कूलों में व्यवस्था ऐसी हो कि बच्चे काम्पलेक्स फील न हो: डीएम
रिस्पना और बिंदाल नदी के तल पर चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण जल्द होगा शुरू, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
उत्तराखंड में काशीपुर गौशाला क्षेत्र में विशालकाय अजगर मिलने से मचा हड़कंप…
उत्तरकाशी: धनारी की बेटी दीक्षा व्यास ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया उत्तराखंड का मान
गांधी रोड परिषद कार्यलय में दिनेश गौसाई की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन…
