उत्तराखंड
अलर्ट: मौसम की करवट अगले दो दिन तक बदली, अलर्ट जारी…
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के तेवर में फिलहाल नरमी नजर आती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ के अधिकांश स्थानों में भारी बारिश की आशंका है। इसके साथ ही राज्य में भूस्खलन का भी खतरा बना हुआ है।
बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 24 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर व बागेश्वर में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है। 25 अगस्त को कुमाऊं मंडल व गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना के साथ तीव्र बौछार हो सकती है। 26 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर जिले के अधिकांश स्थानों में तीव्र बौछार, भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
आपको बता दें कि प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। प्रदेश में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर है, जबकि भूस्खलन से आवाजाही चुनौती बनी हुई है। ऐसे में विभाग ने बारिश के दौरान पहाड़ पर जाने से बचने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
















Subscribe Our channel