देहरादून
उत्तराखंड : कोरोना कहर के चलते 30 जून तक बन्द रहेंगे मसूरी के सभी होटल..
मसूरी होटल एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 30 जून तक होटल नहीं खोले जायेंगे।
शुक्रवार को शहर के एक होटल मे हुई बैठक की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि 30 जून तक होटल न खोलने का निर्णय लिया गया है।
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने व सरकार के दिशा निर्देश के तहत होटल खोलने का कोई लाभ नहीं है। जब पर्यटक नहीं आयेगा तो होटल खोल कर क्या करेंगे।
वहीं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि कोई होटल स्वामी अपना होटल खोलना चाहता है तो वह खोल सकता है लेकिन उसमें होटल स्वामी को सरकारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करना होगा।
अगर इस दौरान सरकारी दिशा निर्देशों की अवहेलना हुई या कोई घटना घटी तो उसकी सारी जिम्मेदारी होटल स्वामी की होगी। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन माथुर, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अयक्ष संदीप साहनी, राम कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स में आयोजित हुई सीएमई, विशेषज्ञों ने की प्रबन्धन पर चर्चा
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की
मौज-मस्ती, गीत-संगीत, योग अभ्यास के साथ बच्चे भर रहे है आखर ज्ञान की उड़ान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पर्यटन विभाग की ‘गेम चेंजर योजनाओं’ की वर्चुअल समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की दी शुभकामना
