देहरादून
Exclusive: ANM भर्ती का एक और ऑडियो वायरल, दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली…
देहरादून। Anm भर्ती मामले में एक और ऑडियो वायरल हो गया है। लगातार anm भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़झाले की तस्दीक करने के तथ्य आये दिन आ ही रहे हैं, लेकिन तमाम तथ्यों पर शासन-प्रशासन अपना सुस्त रवैया अपनाये हुए है।
अब दूसरे ऑडियो वायरल में अपने आप को समिति की अध्यक्ष बताने वाली जोशी नाम की महिला अभ्यर्थियों से हजारों रुपये जमा करने की बात कह रही है। यही नही अभ्यर्थी द्वारा यह पूछे जाने पर कि पैसा कंहा जमा होना है,तब महिला उस पैसे को प्राप्त करने और अभ्यर्थी महिला से अन्य लोगों से भी पैसा एकत्र करने के लिए कह रही हैं, जो कि सचिव,शासन में जमा करने की बात कह रही है। यही नहीं anm की सरकारी नौकरी की गारंटी भी दे रही है। बात यह नहीं कि इस anm भर्ती मामले में क्या झोल है, बल्कि दाल में काला नही पूरी दाल काली नजर आ रही है,क्योंकि तमाम मीडिया प्लेटफार्म पर खबर लगने के बाद भी शासन प्रशासन संज्ञान लेने तक को तैयार नहीं है। हमने उक्त संबंध में अध्यक्ष बताने वाली जोशी महिला से बात करनी चाही लेकिन कॉल नहीं उठाया गया।
-महकमा क्यों बना मूक दर्शक-
तथ्यों के सामने आने के बाद भी स्वास्थ्य महकमा या धामी सरकार आखिर क्यों नहीं यंहा पर जीरो टॉलरेंस दिखा रही है। क्यों नही इन ऑडियो, चैट की जांच करवा पा रही है, ताकि स्वच्छ छवि की धामी सरकार का रवैया जनता के समक्ष बरकरार रहे।
नोट- उत्तराखंड टुडे इस ऑडियो में महिला की आवाज की पुष्टि नही करता है, ऑडियो और तमाम तथ्यों के आधार पर ऑडियो में जोशी महिला का नाम लिखा गया है।
Exclusive: ANM भर्ती का एक और ऑडियो वायरल, दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली…

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
