उत्तराखंड
BIG BREAKING: आज से 23 अगस्त तक बैंक रहेंगे बंद, राज्यों में अलग-अलग तारीख को रहेगी छुट्टी…
देहरादूनः आज से लगातार पांच दिनों तक 23 अगस्त तक 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। ये नियम सरकारी और निजी दोनों ही बैंकों पर लागू होंगे। हालांकि बैंकों की ये छुट्टियां एक ही समय में सभी राज्यों के लिए लागू नहीं होंगी। हर राज्य में स्थानीय जरूरत के मुताबिक छुट्टियां घोषित की गई हैं। अलग-अलग शहरों के मुताबिक बैंकों में 19 अगस्त यानी गुरुवार को मुहर्रम की बंदी, 20 अगस्त को ओणम की छुट्टी और 21 अगस्त को थिरुवोणम की छुट्टी रहेगी। 22 अगस्त को रविवार का अवकाश रहेगा। इसी तरह 23 अगस्त, सोमवार को श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इस तरह लगातार पांच दिन तक बैंकों में कहीं न कहीं हॉलिडे रहेगा।
आज मुहर्रम की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह, ओणम की वजह से 20 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 21 अगस्त को थिरुवोणम और 23 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश होगा। इन 5 दिनों के बाद यानी 23 अगस्त के बाद भी इस महीने 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।
वहीं 28 अगस्त को महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी और 29 अगस्त को रविवार की वजह से पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 30 अगस्त को जनमाष्टमी के मौके पर अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीगर और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 31 अगस्त को श्री कृष्णअष्टमी के चलते हैदराबाद में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें