देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले इस विधायक ने दिया अपने पद से इस्तीफा, जानिए क्या है मामला…
देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में चुनाव से पहले बड़ी उथल पथल देखने को मिल रही है। पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने सदस्यता छिनने की अटकलों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि राजकुमार ने पिछले दिनों भाजपा का दामन थाम लिया था। विधानसभा चुनाव-2022 से पहले दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राजकुमार ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। दलबदल कानून के तहत राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने के लिए कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। लेकिन, उससे पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से हाल में दलबदल कर भाजपा में शामिल हुए पुरोला विधायक राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को इस बाबत विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को पत्र भेजे। उन्होंने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भी राजकुमार को अयोग्य घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दल-बदल कानून के तहत न केवल राजकुमार की वर्तमान विधानसभा सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए बल्कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि राजकुमार 2007 में सहसपुर सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे। 2012 में निर्दलीय चुनाव लड़े लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मालचंद ने राजकुमार को हराया था और वह दूसरे नंबर पर रहे थे। लेकि, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में राजकुमार कांग्रेस के टिकट पर पुरोला सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। आपको बता दें कि इससे पहले उक्रांद नेता व धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



