देहरादून
Big Breaking: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अगले महीने मुफ्त राशन मिलना मुश्किल…
देहरादून: उत्तराखंड में जहां एक ओर पीएम मोदी की मुहिम के तहत गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार की नीतियों से राशन डीलर नाराज़ चल रहे हैं। लंबे समय से राशन डीलर लगातार मानदेय की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब राशन डीलरों ने 1 अक्टूबर से खाद्यान्न गोदामों से अनाज न उठाने की घोषणा कर दी है। राशन डीलरो के इस फैसले से ग्रामीण और शहरी इलाकों में गरीब तबके के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि प्रदेश भर में राशन विक्रेता डीलरशिप के बदले मानदेय की मांग कर रहे हैं। मानदेय की मांग को लेकर प्रदेशभर के राशन डीलर हड़ताल पर हैं। नाराज डीलर गोदाम से राशन का उठान नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते अगले माह उपभोक्ताओं को समय से राशन का वितरण अब मुश्किल है। इधर, विभाग के अधिकारी डीलरों पर हड़ताल खत्म करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं।मानदेय की मांग को लेकर हाल ही में पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के नेतृत्व में डीलरों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया था। जिन्हें पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरियर लगाकर रोक दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीलरों का कहना है कि उन्होंने कोरोनाकाल में अपनी अहम भूमिका निभाई। बावजूद आजतक विभिन्न योजनाओं का भाड़ा तथा मानदेय डीलरों को नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि डीलरों की मांग पूरी नहीं हुई तो अगले माह से समस्त डीलर अन्न उत्सव का बहिष्कार करेंगे तथा गोदाम से राशन का उठान नहीं करेंगे। नि:शुल्क कार्य करने के कारण उनकी घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। इसलिए डीलर प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं द्वारा वितरित की जा रही राशन विक्रय करने के बदले उन्हें फिक्स मानदेय देने की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने के कारण राशन डीलरों ने राशन उठान से मना कर दिया है। जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…





















Subscribe Our channel


