देहरादून
Big Breaking: देहरादून पुलिस की बड़ी कामयाबी, करोड़ो की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार…
देहरादून। देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पटेलनगर पुलिस ने उत्तराखंड के विधानसभा और सचिवालय सहित विभिन्न सरकारी विभागों मे नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर करोड़ो रुपये हड़पने वाले गिरोह का खुलासा किया है। साथ ही गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये गिरोह खुद को सचिवालय में बड़ा अधिकारी बताकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे। गिरोह के सदस्यों ने अलग-अलग व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर बड़े स्तर पर करोड़ो रुपये लिए है। ये लोग पहले लोगों को अपने जाल में फँसाते फिर आवेदकों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर इंटरव्यू तक करवाते थे। मामले का खुलासा सचिवालय इंटरव्यू कराकर नौकरी फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद हुआ जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की थी।
आपको बता दें कि 16 अक्तूबर 2021 को मनीष कुमार निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि कमल किशोर पाण्डेय, मनोज नेगी, चेतन पाण्डेय, ललित बिष्ट द्वारा उत्तराखण्ड के सरकारी विभाग मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुल 62 लाख रुपये की धनराशि हड़पी गई। कमल किशोर पाण्डेय द्वारा प्रशासनिक अधिकारी और ललित बिष्ट द्वारा सचिवालय में सचिव के पद पर और मनोज नेगी द्वारा खुद को अपर सचिव के पद पर नियुक्त बताया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
