देहरादून
Big Breaking: डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान,
देहरादून: उत्तराखंड में सहायक अध्यापकों की भर्ती पर लगी रोक हटने के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बड़ा बयान सामने आया है। प्रशिक्षितों की नियुक्ति का इंतजार खत्म होने जा रहा है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने डीएलएड प्रशिक्षितों को अगले 20 दिनों के भीतर प्राथमिक स्कूलों में बतौर शिक्षक नियुक्ति करने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मामला कोर्ट में होने के चलते भर्ती प्रक्रिया में समय लगा है। वहीं अब रोक हटने और शिक्षा मंत्री के बयान से हज़ारों डीएलएड प्रशिक्षकों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि शिक्षा विभाग की लापरवाही और कमजोर पैरवी के कारण साल 2008 और 2020 में आई प्राथमिक शिक्षक भर्ती उच्च न्यायालय में विचाराधीन चल रही थी। ऐसे में डायट डीएलएड प्रशिक्षित प्रशिक्षण लेने के बावजूद बेरोजगारी का दंश झेल रहे थे। डीएलएड प्रशिक्षित बीते कई दिनों से नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हुए थे। बुधवार को हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सरकार को कानून सम्मत तरीके से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिये थे। साथ ही भी कहा था कि ये नियुक्तियां अंतत: अदालत के आदेश के अधीन रहेंगी।
बता दें कि अब हाईकोर्ट द्वारा नियुक्ति पर लगी रोक हटाने के बाद राज्य सरकार ने डीएलएड प्रशिक्षितों की प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज कर दी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा मामला कोर्ट में होने की वजह से नियुक्ति में विलंब हुआ। अब जल्द से जल्द 20 दिनों से पहले डीएलएड प्रशिक्षितों की काउंसलिंग कर उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



