उत्तराखंड
BIG BREAKING: गेस्ट टीचरों के लिए शासन ने जारी किया ये बड़ा आदेश, दी राहत..
देहरादून। उत्तराखंड से गेस्ट टीचरों को लेकर बडी खबर सामने आ रही है। गुरुवार को शिक्षा विभाग ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में स्थाई शिक्षक की नियुक्ति होने से प्रभावित हुए गेस्ट टीचरों को समायोजित करने के आदेश जारी कर दिया हैं। ये आदेश शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से जारी किया गया है, जिसके अनुसार अब 400 गेस्ट टीचरों की खतरे में आ गई नौकरी बच गई है।
बता दें कि आदेश में सीमा जौनसारी ने कहा है कि ऐसे अतिथि शिक्षक जिनके स्थान पर अटल उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवक्ता या सहायक अध्यापक एलटी की पदस्थापना की गई है, उन अतिथि शिक्षकों को जनपद के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट विद्यालय से आवश्यकता वाले विद्यालय में तैनात किया जाए। यदि उस जनपद में रिक्त पद ना हो तो ऐसे गेस्ट शिक्षकों की सूची मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को प्रेषित की जाए, मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उन अतिथि शिक्षकों को मंडल के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट विद्यालय विभिन्न विद्यालय में तैनात करेंगे।
गौरतलब है कि धामी कैबिनेट की पहली में गेस्ट टीचरों की समस्याओं को देखते हुए 3 फैसले लिये गए थे। जिसमें वेतन वृद्धि के साथ गेस्ट टीचरों के पदों को रिक्त न मानने का फैसला भी शामिल था। लेकिन डेढ़ महीने बाद भी किसी फैसले पर शाश्नादेश जारी नही हो पाया था। जबकि अटल आदर्श स्कुलो में सेवाएं दे रहे करीब 400 गेस्ट टीचर बाहर होने की स्थिति में आ गए थे। अब इन्ही शिक्षकों के लिए आदेश जारी किए गए हैं। आदेश जारी होने से शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
