देहरादून
Big Breaking: बाबा केदार के द्वार इस दिन आ रहे है पीएम मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम…
देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरों से उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कैंपेन का जोश हाई है। ऐसे में अब एक बार फिर पीएम मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को बाबा केदार के द्वार पहुंचेगे और पूजा-अर्चना करेंगे। कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा पीएम मोदी केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। साथ ही एक विशेष अनुष्ठान में भी हिस्सा लेंगे।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कपाट बंद होने से पहले 5 नवंबर को बाबा केदार के दर्शन के लिए आ रहे हैं। यहां वह केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे व एक विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर शंकराचार्य जी की गद्दी स्थल का भी अनावरण करेंगे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी दीपावली के बाद ही केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने आए थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ धाम में गहरी आस्था है। प्रधानमंत्री बनने के बाद से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग वह स्वयं कर रहे हैं। धाम परिसर को भव्य स्वरूप प्रदान करने में उनकी सोच साफ तौर से झलकती है।
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी चार बार बाबा केदार के दर्शन के लिए आ चुके हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार खत्म कर मोदी ने केदारनाथ धाम में नवनिर्मित गुफा में ध्यान लगाया और रात बिताई। उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था। इस बार भी पीएम मोदी जब केदारनाथ धाम पहुंचेंगे तो निश्चित रूप से इसका बड़ा मैसेज जाएगा। उत्तराखंड के साथ ही इसका असर यूपी के चुनावों पर भी पड़ेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित
