उत्तरकाशी
Big Breaking: देहरादून सहित इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने किया आदेश जारी…
देहरादून; उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम के तेवर बदल गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 दिन भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार सुबह से देहरादून सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून और उत्तरकाशी के डीएम ने सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।
मौसम विज्ञान के अनुसार जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बीच उत्तरकाशी और देहरादून जिला प्रशासन ने 18 अक्तूबर को कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के साथ आंगनवाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और डीएम आर राजेश कुमार ने जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मध्य सतर्कता बरतते हुए सोमवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही लाइफ लाइन से जुड़े विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा तथा जनपद में कही कही गरजन के साथ तीव्र बौछार/ आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इस दौरान झक्कड़ के 60-70 कि०मी० प्रति घंटा से 80 कि०मी० प्रति घंटा तक होने की भी सम्भावना बतायी गयी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए EOU को मजबूत करें: मुख्य सचिव
2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
हिमाचल में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के तौर-तरीकों का अध्ययन करेगा विशेषज्ञ दल
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र डिजिटल बदलाव के लिए तैयार, समावेशी विकास की ओर बढ़ता कदम
