देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड पुलिस ने किया ठगी का बड़ा खुलासा, आप भी तो नहीं हुए हैं इस ठगी के शिकार, पढ़िए…
ऋषिकेश: उत्तराखंड पुलिस ने बैंकों में लोगों को धोखा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले में हैरान कर देने वाले खुलासे किए गए हैं। ये गिरोह असली नोटों के बदले नकली नोट थमा कर लाखों की ठगी करता था। पुलिस ने ठगों के पास से 22 हजार रुपये नकद और कुछ एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। साथ ही तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसओजी और ऋषिकेश पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से मामले का खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि हम लोग बैंक के अंदर ऐसे व्यक्ति का चयन करते हैं, जो छोटा लड़का या बुजुर्ग हो। उसके बाद हम उसे लालच देते हैं कि हम कहीं से पैसा चोरी करके लाए हैं। यदि वह हमें अपने खुले हुए पैसे दे दे तो हम उसे बंधे हुए कुछ एक्स्ट्रा पैसे दे सकते हैं। कभी-कभी हम खुले पैसे लेकर बंधे हुए पैसे देने का बहाना बना कर भी कागज की गड्डी थमा कर वहां से निकल जाते हैं। पहले से कागज की 2-3 गड्डी को रुमाल में बांध कर रखते हैं और उसके ऊपर एक नोट असली वाला लगा देते हैं। जिससे सामने वाले को यकीन हो जाए कि यह पैसों की गड्डी है।
इतना ही नहीं आरोपियों ने बताया कि यदि उन्हें बैंक में कोई एटीएम कार्ड, पासबुक या आधार कार्ड मिलता है, तो हम उसे अपने पास रख लेते हैं। जिससे बैंक के गार्ड या पुलिस चेकिंग के दौरान स्वयं को लोकल का व्यक्ति सिद्ध कर सके और किसी को हम पर कोई शक ना हो। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति से कुछ लोगों ने ठगी की थी, जिसकी शिकायत ऋषिकेश पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो नकली नोटों की गड्डी और एटीएम कार्ड सहित 22 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
