देहरादून
Big News: पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, इस बीजेपी नेता को रखा गया कार्यक्रम से दूर…
देहरादून: पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर शासन की और आधिकरिक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ये दौरा उत्तराखंड की राजनीति से जहां जोड़ा जा रहा है वहीं मदन कौशिक इसे आध्यात्मिक करार दे चुके हैं वहीं पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब केदारनाथ आएंगे तो उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, सरकार के मंत्री, सांसद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और कई संगठन के कई लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। लेकिन इस कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को 2 दिन पहले उनका केदारनाथ में हुए विरोध के कारण इस कार्यक्रम से दूर रखा गया है।
बता दें कि पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी आ चुका है। जिसके हिसाब से पीएम मोदी सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे और सुबह 6:50 पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे। यहां से वह सुबह 8 बजे केदारनाथ हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह सुबह 8 से 8:30 बजे तक बाबा केदार के धाम में पूजा दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक केदारधाम में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का उद्घाटन करेगे। केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद वह पब्लिक मीटिंग और केदारनाथ के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे । उसके बाद वह वापस दोपहर 12 बजे केदारनाथ हेलीपैड से जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून को रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी के केदारनाथ यात्रा के दौरान जिन गणमान्यों की लिस्ट पीएमओ को सौंपी गयी है, उसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम नहीं है. पीएम मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, स्वामी यतीश्वरानंद, रेखा आर्य, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, केदारनाथ विधायक मनोज रावत के साथ अन्य लोग मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही राज्यपाल गुरमीत सिंह भी इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ रहेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
