देहरादून
Big breaking: BJP विधायक महेश नेगी की बड़ी मुश्किलें, CM धामी तक पहुंचा मामला, यहां दर्ज हुआ एक और मुकदमा…
देहरादून: उत्तराखंड के द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी की मुसीबत बढ़ती नज़र आ रही है। भाजपा के विधायक की डीएनए जांच की मांग अब राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच गई है। पीड़िता ने जहां सीएम धामी से न्याय की गुहार लगाई है तो वहीं पीड़िता की पुत्री की ओर से भरण पोषण के लिए धारा 125CRPC में महेश नेगी के विरुद्ध परिवार न्यायालय देहरादून में मुकदमा दाखिल किया गया। पहले भी कई बार विधायक महेश नेगी द्वारा मुकदमे में तारीख लगने पर अपनी ओर से जवाब दाखिल नहीं किया गया। न ही मामले में अभी तक चार्जशीट दाखिल हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कि रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने सीएम धामी को पत्र लिखकर कहा है कि विधायक नेगी डीएनए जांच से भाग रहे हैं जबकि पार्टी के कई नेता इस मामले में लगातार कह चुके हैं कि विधायक किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। हाई कोर्ट तक डीएनए जांच की मांग की गुहार लगा चुकी पीड़िता ने मुकदमे में तेज़ी लाने की मांग अब मुख्यमंत्री के सामने रखी है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस के रवैये को लेकर भी सवाल खड़े किए है। पीड़िता ने बताया है कि इस मामले में करीब एक साल पहले मुकदमा दर्ज किया जा सका था और करीब 8 महीने पहले ही इसकी जांच श्रीनगर स्थित महिला थाने के पाले में गई। तबसे अब तक महीनों बाद भी पुलिस इस केस में चार्जशीट तक दाखिल नहीं कर सकी है।
वहीं दूसरी ओर परिवार न्यायालय देहरादून में विधायक महेश नेगी की ओर से फिर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया। जिस पर कुमारी अनन्या के अधिवक्ता एस पी सिंह एडवोकेट द्वारा कड़ी आपत्ति की गई और परिवार न्यायालय द्वारा सख्ती दिखाते हुए विधायक महेश नेगी पर जुर्माना लगाया गया। जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 8.10.2021 तक का समय दिया गया है। वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि विधायक पर आरोप के केस में जान बूझकर लेटलतीफी और लापरवाही की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



