देहरादून
तैयारी: बेलवाल को भाजपा की नई जिम्मेदारी, प्रदेश सह प्रमुख बने…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। कार्यकर्ताओं नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसी कड़ी में अब चण्ड़ी प्रसाद बेलवाल को चुनाव प्रबंधन समिति 2022 में बूथ प्रबंधन समिति में प्रदेश सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये जिम्मेदारी उन्हें सार्थक परिपेक्ष में प्रदेश के प्रांत महामंत्री संगठन अजय कुमार ने सौपी है। बेलवाल को संगठन में सम सापेक्ष पद मिलने पर क्षेत्र के लोग खासे उत्साहित हैं।
आपको बता दें कि बेलवाल मूल रूप में उत्तरकाशी के रहने वाले हैं। बेलवाल ने काफी लम्बे समय में आरएसएस में प्रचारक के रूप में कार्य किया है। वह वर्ष 2016 में आरएसएस से मुक्त होकर भाजपा में संगठानिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने 2017 में रुड़की विधान सभा चुनाव में चुनाव सहायक के रुप में पार्टी का कार्य किया। इस दौरान उन्हें पार्टी 2017 से 2019 के तक केन्द्र सरकार के माध्यम से संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी विस्तारक योजना में चमोली जिले का पूर्ण कालीन दायित्व भी दिया गया।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में तीरथ सिंह रावत के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और पार्टी को जीत दिलाई मिली। अब एक बार फिर पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं बेलवाल ने पद मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर इस नवीन जिम्मेदारी का अपनी पूर्ण क्षमता के अनुसार कर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
