देहरादून
Breaking: देहरादून में बेटे का एडमिशन कराने आए पिता को तेज रफ़्तार कार ने रौंदा, मौत…
देहरादून: राजधानी देहरादून में शासन की तमाम कोशिशों के बाद भी हादसों का सिलसिला जारी है। तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। अब तेज रफ़्तार का शिकार दून में बेटे का एडमिशन कराने आए व्यक्ति हो गए। यहां थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत डीआईटी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि अल्मोड़ा निवासी 57 वर्षीय रामकुमार शर्मा अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए डीआईटी कॉलेज देहरादून में आया हुआ था। वहीं, रात करीब 9.30 बजे रामकुमार डीआईटी के पास सड़क पार कर रहा था।इसी दौरान देहरादून की तरफ से मसूरी की ओर जा रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इलाज से पहले ही रामकुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया। ऐसे में पुलिस अब वारदात को अंजाम देने वाले चालक को तलाश कर रही है। साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



