देहरादून
Breaking: देहरादून में बेटे का एडमिशन कराने आए पिता को तेज रफ़्तार कार ने रौंदा, मौत…
देहरादून: राजधानी देहरादून में शासन की तमाम कोशिशों के बाद भी हादसों का सिलसिला जारी है। तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। अब तेज रफ़्तार का शिकार दून में बेटे का एडमिशन कराने आए व्यक्ति हो गए। यहां थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत डीआईटी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि अल्मोड़ा निवासी 57 वर्षीय रामकुमार शर्मा अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए डीआईटी कॉलेज देहरादून में आया हुआ था। वहीं, रात करीब 9.30 बजे रामकुमार डीआईटी के पास सड़क पार कर रहा था।इसी दौरान देहरादून की तरफ से मसूरी की ओर जा रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इलाज से पहले ही रामकुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया। ऐसे में पुलिस अब वारदात को अंजाम देने वाले चालक को तलाश कर रही है। साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
श्रमिकों और उद्योगों के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
डीएम ने जिला चिकित्सालय के सभी प्रस्तावों को मौके पर मंजूरी दी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अपनी स्थिति मजबूत करने पर दिया जोर
एम्स ऋषिकेश में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
