देहरादून
BREAKING: पंजाब कांग्रेस घमासान पर हरदा का बड़ा बयान, इस नेता को दी क्लीनचिट…
देहरादून: पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इस बीच पंजाब कांग्रेस के बगावती मंत्री और अन्य लोग हरीश रावत से मिलने बुधवार सुबह देहरादून पंहुचे है। प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को क्लीन चिट दी है। उनका कहना है कि इस पूरे मामले के पीछे सिद्धू नहीं हैं। हरीश रावत का कहना है कि सिद्धू एक अलग परिवेश से आए हैं। कई बातों और भविष्य को देखकर उनको पंजाब का दायित्व सौंपा गया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पूरी कांग्रेस उनको सौंप दी है।
दरअसल,पंजाब में जारी कलह को दूर करने का काम हरीश रावत को सौंपा गया है। रावत का पहले से ही पार्टी में बगावत और मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने का पुराना अनुभव है। पंजाब कांग्रेस के सिद्धू गुट के नेता देहरादून में कांग्रेस महासचिव हरीश रावत से मुलाकात कर रहे हैं। ये सभी लोग पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज हैं और पंजाब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। हालांकि, हरीश रावत ने कहा है कि उनकी जो भी नाराजगी है, उसका समाधान निकाला जाएगा. पंजाब में कांग्रेस के पास लोगों की कमी नहीं है और वो सब लोग सामूहिक रूप से आगे चुनाव में कैसे जीता जाए, उसपर काम करेंगे।
रावत ने कहा कि आने वाला चुनाव हम कैप्टन अमरिंदर सिंह के ही नेतृत्व में लड़ेंगे किसी तरह का कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है। उनका कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू अलग प्रवेश से आए हैं लिहाजा उन्हें थोड़ा समझने में वक्त लग सकता है लेकिन सिद्धू हो या हरीश रावत अमरिंदर सिंह हो या बाजवा यह सभी लोग कांग्रेश के पुराने सिपाही हैं। इसलिए किसी भी तरह का संकट पंजाब सरकार पर नहीं है वह यहां पर विधायकों और मंत्रियों से बात करके आलाकमान को पूरी बात से अवगत करवाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें