देहरादून
Breaking: MDDA के अधिकारियों पर उच्च अधिकारियों की चली कलम, सस्पेंड…
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां टिहरी नगर में अवैध निर्माण पर एमडीडीए ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर रात मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने मोथरोवाला क्षेत्र के टिहरी नगर में तीन मंजिला निर्माणाधीन काम्पलेक्स को ध्वस्त कर दिया है। इतना ही नहीं मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण रोक पाने में विफल रहने पर सहायक अभियंता (एई) पीएन बहुगुणा, अवर अभियंता (जेई) विनोद मेहरा व सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूड़ी को निलंबित कर दिया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं मामले में प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टिहरी नगर आवासीय कालोनी है। यहां पर आनंद रावत नाम के व्यक्ति ने बिना नक्शा पास कराए तीन मंजिला काम्पलेक्स का निर्माण शुरू कर दिया था। इस संबंध में एमडीडीए ने अवैध निर्माण का चालान कर काम बंद करने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद भी निर्माण जारी रहने पर एमडीडीए ने सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी थी। हालांकि, कोर्ट से स्टे मिलने के बाद कार्रवाई पर विराम लग गया था। गुरुवार सुबह ही कोर्ट की रोक हटी तो एमडीडीए ने तत्काल इसका ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया। कार्रवाई के विरोध की आशंका को देखते हुए ध्वस्तीकरण के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान एमडीडीए को हल्का-फुल्का विरोध भी झेलना पड़ा, मगर पुलिस बल की मौजूदगी में हालात काबू में ही रहे।
एमडीडीए सचिव ने बताया कि तीन मंजिल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं तीन एई, जेई सहित तीन लोगों को निलंबित कर प्रकरण की सुनवाई कर रहीं संयुक्त सचिव मीनाक्षी पटवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, अवैध निर्माण का यह मामला करीब एक साल से चल रहा था। बीच में राजनीतिक दबाव के चलते एमडीडीए अधिकारी सुस्त पड़ गए थे। अब बदले निजाम में दबाव हटा तो एमडीडीए अधिकारी फिर से कार्रवाई में जुट गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें