देहरादून
राजनीतिः उत्तराखंड में डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, यशपाल ने की प्रीतम से मुलाकात, चर्चाएं तेज…
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान जारी है। रविवार देर शाम पार्टी में नियुक्तियों को लेकर असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां 10 विधायकों के पार्टी को विदा कहने की खबरे आ रही है। तो वहीं कांग्रेस डैमेज कंट्रौल करने में जुट गई है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मंगलवार को यशपाल आर्य ने प्रीतम सिंह से उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की है। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बंद कमरे में मुलाकात की। मंगलवार को यशपाल प्रीतम सिंह के आवास पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं में बंद कमरे में बातचीत की।इस मौके पर प्रीतम सिंह ने यशपाल आर्य को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने चाय पीते हुए कुछ देर आपास में बातचीत की। वहीं, इस मुलाकात को कांग्रेस विधायकों के विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस हाईकमान के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष सहित उप नेता प्रतिपक्ष के चयन के बाद से ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नाराज चल रहे हैं। वहीं साथ में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पद पर हुई नई नियुक्तियों से कई विधायक असहमत बताए जा रहे हैं। कांग्रेस के छह से ज्यादा विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। ये विधायक एक-दिन में राजधानी देहरादून में बैठक कर सकते हैं। कांग्रेस में दलबदल की खबरें तेज है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
