देहरादून
देहरादून: घर में सो रहे थे 10 लोग, अचानक भरभराकर गिर गया दो मंजिला मकान का हिस्सा…
देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का कहर सिर्फ पहाड़ ही नही मैदान में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज सुबह बारिश से थाना बसंत विहार क्षेत्र के दत्ता एन्क्लेव में दो मंजिला मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त मकान के अंदर 10 लोग सो रहे थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं, घटना में कुर्सी, चारपाई, फ्रिज, खाने पीने का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बल्लीवाला चौक के पास जीएमएस रोड पर दत्ता एन्क्लेव में एक मकान उस वक़्त ढह गया जब सब लोग सो रहे थे। जोरदार आवाज़ सुन जब उनकी आंख खुली तो नज़ारा देख हैरान रह गए। मकान का एक हिस्सा गिरा हुआ था। सब समान मलबे में दबा हुआ दिखा। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि ये मकान कुलवंत कौर का है। कुलवंत कौर अपने बेटों के साथ लंदन में रहती हैं। ऐसे में मकान की देखभाल बीते 10-15 सालों से बिहार निवासी प्रीतम साहनी करता है। पुलिस ने बताया कि हादसे में जनहानि नहीं हुई। हालांकि, घर में रखा सामान क्षतिग्रस्त हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
