देहरादून
UT- दूल्हा निकला शादीशुदा, पता चलने पर दुल्हन पक्ष के उड़े होश..पढ़िए पूरी खबर
UT– ऋषिकेश में मांगलिक कार्यों में मशगूल वधु पक्ष के उस समय होश उड़ गए, जब देहरादून विकासनगर के सहिया क्षेत्र से पहुंची एक युवती ने वर के अपना पति होने का दावा किया। युवती ने शादी से संबंधित साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। पुलिस ने वर पक्ष को बुलाया है।
श्यामपुर की ग्राम सभा गढ़ी मयचक ग्रामसभा निवासी एक युवती का रिश्ता सेम मुखेम जनपद टिहरी गढ़वाल निवासी एक युवक से तय हुआ था। वह युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंब गांव में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है।
गांव में सोमवार को बरात आनी थी। रविवार को युवती का मंगल स्नान हुआ। शाम के वक्त मेहंदी रस्म की तैयारी थी। इस घर में साहिया तपलाड़ विकासनगर देहरादून निवासी एक युवती पहुंची। उसने बताया कि जिस युवक से इस युवती का रिश्ता हुआ है वह शादीशुदा है।
साहिया से आई युवती ने कुछ वीडियो और प्रपत्र दिखाते हुए बताया कि वर्ष 2014 में हम दोनों का विवाह कोर्ट के जरिये हुआ था। वह सामुदायिक चिकित्सा केंद्र साहिया में नौकरी करती थी। टिहरी निवासी युवक भी वहीं तैनात था। करीब ढाई साल दोनों साथ रहे। युवक के स्वजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे।
युवती ने बताया कि अभी तलाक नहीं हुआ है। उसने स्थानीय न्यायालय में भरण पोषण के लिए वाद दायर किया। न्यायालय ने तीन हजार रुपये प्रतिमाह भरण पोषण का भी आदेश जारी किया था। मगर उसने गुजारा भत्ता नहीं दिया तो कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया था। युवती के द्वारा इस तरह से रहस्योद्घाटन से घर में हड़कंप मच गया। मामला गांव में पहुंचा तो भीड़ जमा हो गई।
परिवार वाले पुलिस चौकी श्यामपुर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुट गई है। चौकी प्रभारी आशीष गुसाईं ने बताया कि वर पक्ष को बुलाया गया है।
Coronavirus: प्रदेश में कोरोना कहर जारी..अभी-अभी 9 नए कोरोना संक्रमित..आज कुल 26 अब आंकड़ा 1845
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें