देहरादून
Dehradun News: आज घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना झेलनी पड़ेगी मुसिबत…
Dehradun News: देहरादूनवासियों के लिए काम की खबर है। आज घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जी हां आज राजधानी में श्री बाला जी महाराज जी शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसे देखते हुए शहर का रूट डायवर्ट किया गया है। ऐसे में जाम के झाम से बचने के लिए ये रूट चार्ट देख ही घर से निकले। साथ ही पुलिस से अपील की गई है कि शोभायात्रा मार्ग का कम से कम प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
इन मार्गों से निकलेगी शोभा यात्रा
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गुरुवार दोपहर 3 बजे से शिवाजी धर्मशाला से श्री बालाजी महाराज जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसके मद्देनजर देहरादून पुलिस द्वारा यातायात प्लान तैयार किया गया है। श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर रोड होते हुए होटल एलआईसी से सरस्वती सोनी मार्ग होते हुए हिंदू नेशनल होकर इंटर कॉलेज से मालवीय रोड होकर सहारनपुर चौक से श्री झंडा बाजार से होते हुए श्री रामलीला बाजार होकर ढाबा वाला से पलटन बाजार होते हुए चकराता रोड होकर बिंदाल चौक से तिलक रोड होते हुए भंडारी बाग से श्री राम लीला बाजार होकर बाबूगंज से लक्कीबाग होकर आढ़त बाजार से शिवाजी धर्मशाला वापस आएगी।
ये रहेगा रूट डायवर्ट
- शोभा यात्रा के शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान करने पर निरंजनपुर मंडी लालपुर और माता वाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
- यातायात को जीएमएस रोड बल्लूपुर चौक से घंटाघर की ओर भेजा जाएगा।
- शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा सरस्वती सोनी मार्ग में प्रवेश करने पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
- शोभा यात्रा कांवली रोड पहुंचने पर कांवलीं रोड आने वाले यातायात को बल्लीवाला से बल्लूपुर और कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक तक कावली रोड पर कोई ट्रैफिक नहीं आएगा।
- सहारनपुर चौक से शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा पास होने पर यातायात सामान्य किया जाएगा।
- शोभा यात्रा चकराता रोड पर पहुंचने पर चकराता रोड जाने वाला यातायात घंटाघर से राजपुर रोड न्यू कैंट रोड से बल्लूपुर चकराता रोड जाएगा।
- शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा बिंदाल रोड़ से तिलक रोड में प्रवेश करने पर चकराता रोड को सामान्य का यातायात दिया जाएगा।
- शोभा यात्रा का अगला हिस्सा दर्शनी गेट पहुंचने पर गौ घाट स्थित कट को पार करने पर सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक की ओर आने वाले यातायात को रोक-रोक कर चलाया जाएगा।
- शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा शिवाजी धर्मशाला में प्रवेश करने की दशा में सभी डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
होम स्टे बन रहे हैं लोगों की आजीविका के प्रमुख साधन
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
पौड़ी के धुमाकोट में दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल…
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
