देहरादून
मांग: मांग पर अड़े हैं डायट प्रशिक्षक, देर रात शिक्षा मंत्री के घर पहुंचे…
देहरादून: उत्तराखंड में दो साल से नियुक्ति की राह देख रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार आंदोलन करने को मजबूर हो गए है। देहरादून शिक्षा निदेशालय परिसर में बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन जारी है। देर रात आंदोलनकारी बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के आवास पर पहुंचे मंत्री को अपनी समस्या बताई। जिसपर मंत्री ने न्यायालयी प्रकरणों का हवाला देते हुए विश्वास दिलाया कि अपने स्तर से प्राथमिक शिक्षक भर्ती को जल्द से जल्द पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।
आपको बता दें कि कल शिक्षा मंत्री देहरादून कैबिनेट बैठक में पहुंचे थे लेकिन उन्होंने नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठ डायट डीएलएड के प्रशिक्षितों की सुध नहीं ली। जब डायट डीएलएड के प्रशिक्षितों को इसकी सूचना मिली कि शिक्षा मंत्री कैबिनेट बैठक के सम्बंध मे देहरादून आए हैं और देर रात वो अपने यमुना कॉलोनी आवास पर पहुंच रहे हैं। तो आंदोलनकारी डायट डीएलएड प्रशिक्षित सैकड़ों की संख्या में देर रात्रि युमना कॉलोनी शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंच अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसपर शिक्षा मंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए विभागीय अधिकारियों को मामले के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए है।
बता दें कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त शिक्षक पदों पर होने जा रही भर्ती में देरी के खिलाफ डायट प्रशिक्षकों ने अपना आंदोलन कर रहे है। बीते 12 दिन से प्रशिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी है। प्रशिक्षकों का कहना है कि सरकार पुराने बैच को नियुक्ति नहीं दे पा रही है, जबकि नए बैच की काउंसलिंग कराकर प्रशिक्षण शुरू करने को तैयार बैठी है। सरकार को सोचना चाहिए कि उतने ही युवाओं को प्रशिक्षण कराना चाहिए, जितनों को समायोजित किया सके। सरकार ने हमें स्कूलों में सेवा देने की जगह दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



