देहरादून
Big Breaking: पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने दलबदल की राजनीति पर दिया बड़ा बयान, इन लोगों से की मुलाकात…
देहरादून: उत्तराखंड में सियासी घमासान जारी है। प्रदेश में दलबदल की की राजनीति चल रही है। बागी नेताओं के कांग्रेस में जाने की खबरों के बीच अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी राजनीति में एंट्री कर भूचाल मचा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहुगुणा अचानक दिल्ली से अचानक देहरादून पहुंचे और उन्होंने कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए नौ लोगों से बात की है।इस बीच उनका बडा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि बहुगुणा ने कहा कि कुछ गलत भ्रांतियां फैली हैं। न तो कोई नाराज है न ही कोई कहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने को लेकर जो चर्चाएं हो रही हैं, वो बे सिर-पैर की कहानी है। उसमें कोई सच्चाई नहीं है। वहीं उन्होंने हरीश रावत और यशपाल आर्य पर भी जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं यशपाल आर्य को लुढ़कता पत्थर की संज्ञा दी है।
आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे की कांग्रेस में वापसी के बाद भाजपा में दलबदल की चर्चाएं थम नहीं रहीं हैं। अब कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के कांग्रेस में वापसी की अटकलें चल रही है। इन नेताओं की लगातार बयानबाजी और मंत्रियों से मुलाकात काफी चर्चा में है। कल हरक की बीजेपी प्रवक्ता मदन कौशिक की मुलाकात के बाद ही विजय बहुगुणा के देहरादून आने और रूठो को मनाने की खबरे सामने आई थी। जिसके बाद बहुगुणा की एक बार फिर उत्तराखंड की सियासत में एंट्री हो गई है। बहुगुणा ने अपने साथियों से मुलाकात करने से पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय का रुख किया। वहां उन्होंने प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार से मुलाकात की। इसके बाद बहुगुणा कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के घर पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी वहां पहुंचे। बहुगुणा ने कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए सभी विधायकों व नेताओं से बारी-बारी बात की। बहुगुणा के देहरादून आने और नेताओं से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि वहीं अपने दून आने और नेताओ से मुलाकात पर बहुगुणा ने कहा है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे के चलते आए हैं । उन्होंने संगठन महामंत्री से गृहमंत्री के दौरे को लेकर चर्चा की है साथ ही सभी से धैर्यपूर्वक और उत्साह के साथ चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया है।
इसके साथ ही बहुगुणा ने मीडिया से बात करते हुए यशपाल आर्य और हरीश रावत पर भी बड़ा निशाना साधा है साथ ही किसी भी बगावत से इंकार कर दिया। पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने साफ कहा कि बीजेपी में कोई बगावत नहीं है उनके अनुसार हम 2016 में कांग्रेस की नीतियों से खफा होकर जितने लोग बीजेपी में शामिल हुए थे। उनमें सभी नौ एक साथ हैं। उनके अनुसार कोरोना की वजह से वह अपने साथियों के साथ बातचीत नहीं कर पाए थे ऐसे में अब मुलाकात हुई है तो उनके तमाम मुद्दों को लेकर भी बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि किसी में कोई नाराजगी नहीं है। हां कुछ मुद्दे हैं जिन को लेकर मुख्यमंत्री या पार्टी नेतृत्व से बात करूंगा। वही विजय बहुगुणा ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो सब के हितों को साध कर चलती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें