देहरादून
सेवा परमोधर्मा: रोगियों को नीरज क्लिनिक का तोहफ़ा, हजारों मरीजों को परामर्श के साथ, निःशुल्क दवा भी
कृष्णा कोठारी।ऋषिकेश। शास्त्रों में कहा गया है ‘सेवा परमोधर्मा’ इससे बढ़ कर कुछ नहीं। इन दिनों यह शास्त्र की लाइनें नीरज क्लिनिक चरितार्थ कर रहा है।
दरअसल कोरोना महामारी क्या आई हर वर्ग के लोगों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में मानवता की मिशाल पेश करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं की कई कहानियां हमारे पास आई, लेकिन नीरज क्लिनिक की एक यरह कहानी जो वास्तव में सराहनीय है आपको बताने जा रहे हैं।
इस महामारी के दौर में स्वास्थ्य महकमें जंहा रोगियों की सहूलियत की वजाय उनसे ही जेब काट कर अपनी जेबें गरम कर रहे हैं, वंही नीरज क्लिनिक ने इस दौर में कई निःशुल्क कैंपो का आयोजन किया है।
आपको बता दें हाल ही में बीती 10 अक्टूबर को क्लिनिक पर रोगियों के लिए फिर से एक कैम्प का आयोजन किया गया यह कैम्प स्पेसलिस्ट मिर्गी एवम गठिया रोगों के चिकित्सकों की निगरानी में हुआ।
जिसके तहत हजारों मरीजों निःशुल्क परामर्श के साथ दवा भी वितरित की गई। आपको यह भी बता दें क्लिनिक के कर्मचारियों के द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों की निगरानी में समय समय पर निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता है।
अब आपको यह भी बता दें कि आप किस तरह से इस संस्थान से जुड़कर अपना या अपने मिर्गी रोग से ग्रसित रोगियों का उपचार इस महामारी में मुफ्त पा सकते हैं।
इसके लिए आपको इस लिंक https://www.epilepsytreatment.org पर क्लिक करना होगा या फिर इस नंबर 9654055255 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। यंहा आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
उत्तराखण्ड टुडे की आप सभी से अपील है कि स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें, अपना ख्याल रखें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें