देहरादून
सनसनीः इस फ्लाईओवर के नीचे मिला युवती का अधजला शव, नहीं हो पा रही शिनाख्त…
देहरादूनः उत्तराखंड का राजधानी देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गुरुवार सुबह रायवाला के पास मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे एक युवती का अधजला शव मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवती को फ्लाईओवर के नीचे हरिपुरकलां गांव को जाने वाले रास्ते पर जलाया गया है। युवती के हाथों में चूड़ियां हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शादीशुदा है। लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो पा रही है।
बताया जा रहा है कि रायवाला में जहां ये शव मिला है वह मार्ग और क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत है। हरिपुरकलां गांव को जाने वाला यह मार्ग जंगल से होकर जाता है, जंगली जानवरों के खतरे की वजह से इस मार्ग पर रात को आवाजाही नहीं होती है। इसी बात का फायदा उठाकर युवती को यहां पर जलाया गया होगा। घटना देर रात की प्रतीत होती है। सुबह जब ग्रामीण यहां से गुजरे तो शव देख डर गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। वहीं शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि युवती कम उम्र की प्रतीत हो रही है। उसे कहीं बाहर से लाकर यहां जलाया गया है। आसपास या मौके पर युवती के पहचान संबंधी कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस आसपास एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज व क्षेत्र में इस्तेमाल हुए फोन काल का ब्यौरा निकाल रही है। जिससे युवती की पहचान की जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



