देहरादून
स्वतंत्रता दिवस विशेषः उत्तराखंड की बेटी का लिखा “मातरम” गीत सोशल मीडिया पर छाया…
देहरादूनः स्वतंत्रता दिवस हमारी आजादी का दिन है। ये दिन हमे देशभक्ति से ओतप्रोत कर देता है। इस दिन हर जगह देशभक्ति गीत सुनाई देते है। इस बार उत्तराखंड में एक पहाड़ की बेटी के देशभक्ति गीत मातरम की गूंज सुनाई देगी। भारतीय संगीत के इतिहास में पहली बार, तीन महिला संगीतकार एक जीवंत देशभक्ति गीत ‘मातरम्’ बनाने के लिए एक साथ आई हैं। वंदे मातरम तो हर एक की जबां पर रहता है। लेकिन अब मातरम गीत भी देशभक्ति से ओतप्रोत करने वाला है।
बता दें कि भारत की अनुपम कला संस्कृति को चरितार्थ करते हुए मातरम गीत को लिखा और संगीत दिया गया है। इसमें पहाड़ की बेटी की अहम भूमिका है। ‘मातरम्’ गीत को संगीता पंत ने लिखा है। भारत माता किस तरह से पूरे विश्व में एक मिसाल बन चुकी है, इसी भावना को यह गीत दर्शाता है। संजय चंद्रशेखर द्वारा वाद्ययंत्रों से सुसज्जित और निर्मित किया गया है। इसे 13 अगस्त को विशेष 75वें स्वतंत्रता दिवस के लिए रिलीज किया गया है। इस गीत की सिनेमेटोग्राफ़ी एवं वीडियो का निर्देशन के. सी. लॉय के द्वारा किया गया है और वीडियो एडिटर रूपशा मुखर्जी हैं।
आपको बता दें कि मातरम का संगीत निर्देशन संगीता पंत, विजया शंकर और राजलक्ष्मी संजय द्वारा किया गया है, जो म्यूजिक कंपोजर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महिला पैनल की प्रमुख हैं। तीनों भारत की प्रमुख महिला संगीतकारों में से हैं, जिनके नाम कई फ़िल्मी और गैर फ़िल्मी गीत हैं। इस गीत में अनुराधा पौड़वाल, शंकर महादेवन, शान, श्रीनिवास जैसे प्रसिद्ध गायक, प्रसून जोशी जैसी प्रख्यात हस्तियां और प्रतिभा बघेल व मैथिली ठाकुर जैसे गायकों की बहुत लोकप्रिय युवा नस्ल हैं। रिलीज के साथ ही ये गीत सोशल मीडिया पर छा गया है। लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
