उत्तराखंड
महंगाई की मार: जल निगम ने बढ़ाए पानी के चार्ज, अब इतना बढ़ कर आएगा बिल…
देहरादून: उत्तराखंड में लोगों पर महंगाई की और मार पड़ने वाली है। क्योंकि बिजली दर के बाद अब जल विभाग ने पानी के चार्ज भी बढ़ा दिए हैं। जहां लोग बिजली और पानी के बिल में कोरोना के कारण राहत की उम्मीद कर रहे थे वहीं अब जल संस्थान ने उपभोक्ताओं के विरोध के बावजूद एक अप्रैल से बढ़े पानी बिलों का वितरण शुरू कर दिया। अप्रैल, मई, जून और जुलाई तक चार माह के बिल वृद्धि के साथ घरों में पहुंच रहे हैं। महंगाई के इस दौर में पानी की दरों में भी वृद्धि हो गई है। जिससे आम जन को बढ़ा झटका लगा है।
बता दें कि राजधानी में पानी के घरेलू बिलों में नौ और कॉमर्शियल बिलों में करीब 11 फीसदी की वृद्धि हुई है। यानी इस बार आठ सौ से 1100 रुपये आने वाला बिल बदली हुई राशि के साथ मिलेगा। एक अप्रैल से पानी के बिलों में सालाना वृद्धि होती है। बिलिंग चक्र चार माह का होता है और चार माह की बिलिंग पूरी होने के बाद जल संस्थान ने इसका वितरण शुरू कर दिया है। शहर में बड़े हुए बिल आना शुरू हो गए हैं। बढ़ी हुई दर देख उपभोक्ता सकते में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि जल संस्थान में हर साल एक निश्चित अनुपात में राशि बढ़ाने का प्रस्ताव पहले से लागू है। इसी प्रस्ताव के तहत जल निगम ने बिल की दरों को बढ़ाया है। वहीं आमजन इन बढ़ी हुई दरों का विरोध कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
