देहरादून
पहल: सीएम धामी ने रवाना की मोबाइल एटीएम वैन, अब बैकों के चक्कर काटने से मिलेगी राहत…
देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों में आम जन को राहत देते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 मोबाइल एटीएम वैन को रवाना किया है। अब लोगों को दूरस्थ क्षेत्रों से पैसे निकालने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब इस मोबाइल एटीएम से लोगों को राहत मिलेगी। नाबार्ड के सहयोग से सहकारी बैंक के माध्यम से मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा राज्य के प्रत्येक जनपद में दी जा रही है। किसी भी बैंक खाते वाला व्यक्ति इसके माध्यम से पैसे निकाल सकता है।
आपको बता दें कि सीएम ने मुख्यमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास में सहकारी बैंक की 10 मोबाइल एटीएम वैन का फ्लैग ऑफ किया। ये मोबाइल एटीएम वैन राज्य के विभिन्न जनपदों में जाकर लोगों को पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध कराएंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सहकारी बैंक के मोबाइल एटीएम वैन द्वारा ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।।इस सुविधा से लोगों को दूरस्थ क्षेत्रों से पैसे निकालने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राज्य में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में सहकारी बैंक भी अब मोबाइल वैन के जरिए अपने उपभोक्ताओं के साथ ही पर्यटकों को भी कैश उपलब्ध कराने को लेकर महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. इस दिशा में प्रत्येक जनपद में मोबाइल वैन की सुविधा देने का काम किया जा रहा है इसी के तहत शुक्रवार को 10 मोबाइल वैन को रवाना भी किया गया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



