देहरादून
डोईवाला में नीति आयोग और एनएचएम की टीम द्वारा किया इस वेलनेस सेंटर और आंगनबाड़ी का निरीक्षण…
देहरादून, डोईवाला। बुधवार के दिन नीति आयोग और एनएचएम के अधिकारियों की टीम द्वारा डोईवाला में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरो का निरीक्षण किया गया।
नीति आयोग के अधिकारियों और एनएचएम के अधिकारियों द्वारा शेरगढ़ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया। अठुरवाला पीएससी में भी अधिकारियों की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।
नीति आयोग व एनएचएम की टीम द्वारा जॉलीग्रांट में आंगनवाड़ी केंद्र सैनिक मोहल्ला/लेबर बस्ती का निरीक्षण किया गया। जिसमें नीति आयोग सदस्य डॉ वीके पॉल ने सैनिक मोहल्ला/लेबर बस्ती आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए बच्चो को दिए जाने वाले पोषाहार के बारे में जानकारी ली। आंगनवाड़ी केंद्र में उन्होंने गर्भवती व धात्री महिलाओं को दिए जाने वाले टेक होम राशन के बारे में भी जानकारी ली।
जौलीग्रांट सैनिक मोहल्ला/लेबर बस्ती में निरीक्षण करती नीति आयोग और एनएचएम की टीम। कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए समय समय पर सही पोषाहार व वजन करना जरूरी है। उन्होंने कई दूसरी महत्वपूर्ण जानकारियां भी आंगनबाड़ी केंद्र में दी। अधिकारियों की टीम द्वारा कोठारी मोहल्ला जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय नवीन जोली का भी निरीक्षण किया। कहा कि सरकार की तरफ से गर्भवती व धात्री महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका ठीक प्रकार से संचालन किया जाना चाहिए। टीम द्वारा धात्री महिलाओं को लक्ष्मी किट भी दी गई।
नीति आयोग और एनएचएम की टीम में नीति आयोग सदस्य डॉ वीके पॉल, डीजी हेल्थ डॉ सरोज नैथानी, देहरादून सीएमओ मनोज उप्रेती, एनएचएम निदेशक डॉ राजेश कुमार, डोईवाला सीएमएस केएस भंडारी, डोईवाला बाल परियोजना अधिकारी नेहा सिंह, सुपरवाइजर रेनू लांबा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री लक्ष्मी कोठियाल, सहायिका सुनीता बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत
विश्व किडनी कैंसर दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने किया लोगों को जागरूक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक
केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित और अपेक्षित कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं- मुख्य सचिव
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखण्ड आगमन पर किया स्वागत
