देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे में जवान राकेश राठौर की मौत, शोक में पुलिस विभाग…
देहरादूनः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की सिलसिला थम नहीं रहा है। दर्दनाक हादसे का शिकार उत्तराखंड पुलिस का जवान हो गया है। हर्रावाला में डिवाइडर से बाइक टकराने से पुलिसकर्मी राकेश राठौर की मौत हो गई है। जवान की मौत की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज देख रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आरक्षी राकेश राठौर उत्तराखंड पुलिस के वर्ष 2001 बैच के सिपाही थे। वह देहरादून पुलिस लाइन में तैनात थे। हालांकि इन दिनों वो अवकाश पर चल रहे थे। देर रात वह अपनी बाइक से हरिद्वार से देहरादून आ रहे थे। इस दौरान हर्रावाला एसबीआई बैंक के पास रात करीब 02:26 बजे सडक के बीच बने डिवाइडर से टकरा गए। गंभीर हालत में चीता पुलिस ने घायल जवान को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कैलाश अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आऱक्षी राकेश राठौर को मृत घोषित कर दिया।
मामले में पुलिस जांच में हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें आरक्षी की मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट डिवाइडर से टकराने से होने की पुष्टि हुई है। अन्य किसी वाहन से होना नहीं पाया गया है। वहीं घटना से मृतक के परिजनों सहित पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि राठौर बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है, जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
