देहरादून
BIG BREAKING: सभी डिग्री कॉलेजों में कोरोना वैक्सीवेशन कैंप के आदेश, इन्हे लगेगा टीका…
देहरादूनः उत्तराखंड राज्य में कोरोना वायरस की लहर भले ही धीमी हो गई हो, लेकिन प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि राज्य के 105 डिग्री कॉलेजों में सितंबर के पहले सप्ताह से स्नातक तृतीय-छठी, स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं और विभिन्न कक्षाओं से पदोन्नत छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू होनी है। ऐसे में एहतियात के तौर पर कॉलेजों के सभी छात्रों को कोरोना का टीका लगवाना होगा।
इतना ही नहीं, प्रोफेसरों और शिक्षणेतर कर्मचारियों को भी टीका लगवाना होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेजों को टीकाकरण शिविर लगाने का निर्देश दिया है। डिग्री कॉलेजों में इन दिनों ऑफलाइन पढ़ाई नहीं हो रही है। छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ही पढ़ाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के चलते निदेशालय ने प्राध्यापकों से भी कॉलेज में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है। सभी प्राध्यापक कॉलेज से ही छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। इधर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों से एक अक्तूबर से कक्षाओं का भौतिक रूप से संचालन करने व सितंबर में परीक्षाएं कराने को कहा गया है।
बहरहाल, कुमाऊं विश्वविद्यालय ने हाल ही में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की मुख्य और बैक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है।उच्च शिक्षा के उप निदेशक डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया, छात्रों के वैक्सीनेशन को लेकर सभी कॉलेजों को पत्र भेजा गया है। कहा गया है कि वे स्वास्थ्य विभाग से संपर्क स्थापित कर अपने यहां टीकाकरण कैंप का आयोजन करें। आगामी परीक्षाओं और अन्य गतिविधियों को देखते हुए शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का टीकाकरण होना आवश्यक है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें