देहरादून
पीएम मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे सीएम धामी से मिले, राज्य के विकास पर हुई चर्चा…
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित सचिवालय में मुलाकात की है। मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी के सलाहकार खुल्बे को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों और बद्रीनाथ के सौन्दर्यीकरण से संबंधित मास्टर प्लान पर चर्चा की। खुल्बे ने मुख्यमंत्री से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के अंतर्गत निर्मित होने वाले स्टेशनों को पर्वतीय शिल्प कला के अनुरूप बनाये जाने की बात कही, उन्होंने कहा कि इससे पर्वतीय क्षेत्र के शिल्पियों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम सड़क परियोजना के साथ ही ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग रेल परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड बड़ी देन है। वह समय दूर नहीं जब पहाड़ में रेल का सपना पूरा होगा। इससे राज्य की आर्थिकी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मार्च 2024 तक परियोजना को पूर्ण किए जाने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है।
ऋषिकेश के बाद परियोजना अंडरग्राउंड है। भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है। इस रेल लाइन पर 12 स्टेशन और 17 टनल बनाए जा रहे हैं। काम निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर एक साथ काम चल रहा है। इसके अलावा धामी ने खुल्बे को राज्य की विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
