देहरादून
राजनीति: चुनाव से पहले “आप” को बड़ा झटका, प्रदेश प्रवक्ता सहित कई नेता BJP में शामिल…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी हलचल तेज हो चुकी है दलबदल की राजनीति के बीच बीजेपी ने आप पार्टी को बड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश काला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी से निष्कासित कई पदाधिकारियों ने घर वापसी की है। इस मौके पर स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन व राज्य सभा सांसद नरेश बंसल के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंपावत से गोविंद सिंह सामंत के नेतृत्व में चंपावत के ब्लॉक प्रमुख पति वीरेंद्र सिंह, प्रकाश बोरा, संजय रावत, बलवंत सिंह धामी, लक्ष्मण सिंह बोरा, त्रिलोक कुमार, गिरीश खर्कवाल, पुराण सिंह बोरा, मदन सिंह सामंत, कमल बिष्ट, सचिन जोशी, राकेश बोर शामिल थे. वहीं, चंपावत जिला कार्यालय में 20 क्षेत्र पंचायत सदस्यों व 14 ग्राम प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता ली है। इसके साथ ही रामनगर से ममता गोस्वामी, जगमोहन बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्वेता बिष्ट ने बीजेपी ज्वाइन की है। अल्मोड़ा से कल्पना बोरा भाजपा में शामिल हुई हैं। वहीं देहरादून से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश काला आप छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए है। पौड़ी से संजय गौड़ ने भाजपा की सदस्यता ली।
वहीं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी में एक प्रक्रिया के तहत आज कई जिलों में लोग भाजपा की रीति-नीति और सिद्धांतों में विश्वास जताकर पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। पीएम मोदी के विकास के विजन से प्रभावित होकर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा कार्यों में विश्वास करती है। पार्टी एक बार फिर सत्ता में आएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
