देहरादून
राजनीतिः जानिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल को किसने भेजा 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस…
देहरादूनः उत्तराखंड चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इस बीच उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल को पांच करोड़ की मानहानी का नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल ने गोदियाल को उनके मीडिया में दिए गए आत्मसमर्पण के बयान और उनकी व उनकी पत्नी की छवि खराब करने को लेकर भेजा है। जिससे राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को पांच करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस भेजने की जानकारी मंत्री रेखा आर्य ने सोशल मीडिया पर दी है। मंत्री रेखा आर्य केे पति ने यह नोटिस गोदियाल के कोर्ट में समर्पण करने के मीडिया में दिए बयान को लेकर भेजा है। उन्होंने नोटिस में गोदियाल को कहा हैं कि आप न्यायाधीश नहीं और आपको किसी व्यक्ति को अदालत में पेश होने एवं आत्मसमर्पण करने का निर्देश देने का कोई अधिकार नहीं है। अपने वकील के जरिए से भेजे गए नोटिस में गिरधारी ने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है जिसे अपनाया जा रहा है। जिस तरह से आप और आपकी पार्टी के सदस्य अपने बयान अखबारों में प्रकाशित करवा रहे हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आप और आपकी पार्टी के सदस्य मीडिया ट्रायल की रणनीति का सहारा लेकर मुकदमे से पहले ही उनके मुवक्किल को दोषी मान रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर आपके कहने पर आंदोलन और समाचार पत्रों में बयान प्रकाशित हुए हैं।
इतना ही नहीं गिरधारी ने नोटिस में लिखा है की उनकी पत्नी कैबिनेट मंत्री हैं। आपके झूठे बयान से आप उनकी और उनकी पत्नी की छवि खराब कर रहे हैं। प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में आरोपी को तब तक निर्दोष माना जाता है जब तक अदालत में दोष साबित नहीं हो जाता। किसी को भी अपने मामले में पूर्व निर्णय या पूर्वाग्रह के लिए अनुमति नहीं दी जा सकती। छवि खराब करने को लेकर मामले में मानहानी का नोटिस भेजा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें