देहरादून
राजनीति: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने विधायक विनोद चमोली, जानिए क्या है वायरल पत्र का सच…
देहरादून: उत्तराखंड से सियासी गलियारों में हड़कंप मचाने वाली चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चिट्ठी में उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष विधायक विनोद चमोली को बनाए जाने की बात की गई। हालांकि ऐसी कोई चिट्ठी भाजपा आलाकमान की तरफ से जारी नहीं हुई है और ना ही विनोद चमोली को अध्यक्ष बनाया गया है। मामले में विनोद चमोली का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे अफवाह बताते हुए कहा है कि वह विधायक है अध्यक्ष नहीं।
आपको बता दें कि ये चिट्ठी ऐसे समय में सामने आई है। जब उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बदलने की चर्चाएं आम है, आये दिन कौशिक को बदले जाने की बात राजैनतिक गलियारों ओर सोशल मीडिया में आना आम है। लेकिन इस बीच उत्तराखंड राज्य में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक ऐसा पत्र वायरल हो रहा है। जिसमे देहरादून की धर्मपुर विधानसभा सीट से विधायक विनोद चमोली को उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। ये अपने आप में चिंता का विषय है। आखिर यह शरारत किसने की है यह भी जांच का विषय है।
मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कर जांच कराई जाएगी। वहीं अब इस मामले पर विधायक विनोद चमोली का भी बयान सामने आया है। चमोली ने कहा कि उन्हें भी सोशल मीडिया के जरिये इस बात का पता चला है लेकिन उन्होंने सभी से इस अफवाह पर ध्यान न दिए जाने की बात कही है। वहीं बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने साफ तौर पर कहा इस तरीके की फर्जी चिट्ठी जारी करने की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें