देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड में रैली से पहले आइसोलेट हुईं प्रियंका गांधी, परिवार के सदस्य और स्टाफ कोरोना संक्रमित…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रैलियों का दौर जारी है। ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उत्तराखंड दौरे पर आने वाली है। लेकिन इससे पहले अब खबर आ रही है कि कोरोना वायरस का कहर प्रियंका के घर तक पहुंच गया है। प्रियंका के परिवार के एक सदस्य और एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टर की सलाह के बाद वह आइसोलेट हो गई है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। ऐसे में अब प्रियंका के आईसोलेट होने पर उनके उत्तराखंड दौरे के टलने की खबरे आ रही है।
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी 9 जनवरी को श्रीनगर (गढ़वाल) एवं अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करने आने वाली हैं। इस मामले में 4 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में आवश्यक बैठक आयोजित होगी। लेकिन आज प्रियंका ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई है, हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं आइसोलेट रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से टेस्ट कराऊं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



