देहरादून
Republic Day: सीएम धामी ने यहां फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शपथ दिलाकर दिया ये संदेश…
Republic Day: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के साढ़े नौ साल के कार्यकाल में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ दिया गया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य हुए हैं। नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ। मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत तेजी से कार्य हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। जनभागीदारी एवं जन सहयोग से उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को विशेष बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त नागरिकों के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जन-जन तक शिक्षा को पहुँचाने के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। शिक्षा में कम्युनिटी की सहभागिता को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए हर स्कूल में विद्यालय प्रबंधन समिति गठित की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पीएम श्री स्कूल योजना से 141 राजकीय विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रुप में जोड़ा है। RTE से 94,000 से अधिक बच्चों को निजी स्कूलों में निःशुल्क अध्ययन सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि विद्याथियों के व्यक्तिगत, शैक्षिक और करियर के क्षेत्र में मार्गदर्शन के लिए बालसखा कार्यक्रम चलाया गया है। विद्यालय स्तर पर ‘हमारी समस्या हमारा समाधान पेटिका’ के माध्यम से बच्चों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पंचायत चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के चलते सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद
रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया केदारनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण
एसबीआई में ऑफिसर बनने का मौका, 2600+ पदों पर फिर शुरू हुए फॉर्म
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग शिविर का आयोजन
