देहरादून
सौगात: सीएम धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर की कई बड़ी घोषणाएं, जानिए आपके लिए क्या है खास…
देहरादूनः देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की है। सीएम ने कहा, 10वीं व 12वीं के बच्चों को सरकार की ओर से निःशुल्क मोबाइल टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की स्थापना करने का ऐलान करने के साथ ही कई बड़ी घोषणाएं की है।
बता दें कि सीएम ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क मोबाइल टैबलेट देने और दिवंगत पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर प्रभावी कानून लाने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि भू कानून विचार करने के लिए कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी भू संरक्षण का ध्यान रखेगी और रोजगार संबंधी निवेश का भी ध्यान रखा जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की स्थापना की जाएगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश में पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना शुरू होगी।
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि पौड़ी और अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी। इस मसले पर मुख्यमंत्री जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलेंगे। स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को शारीरिक शिक्षा का विश्वविद्यालय बनाने की योजना बनाई है। 25 हजार लोगों के लिए मकान बनाने की व्यवस्था करने की योजना बनाई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
