देहरादून
राहतः ये नंबर कर ले सेव, अब एक मिस्ड कॉल से आपके घर पहुंचेगा गैस सिलंडर…
देहरादूनः गैस बुक करने के तमाम झंझटो के बीच आपके लिए एक राहत भरी खबर आई है। अब गैस बुक करना आसान हो गया है। अब आपको गैस बुक करने के लिए एजेंसी के चक्कर नहीं काटने पड़ेगाे। न किसी लाइन में लगना होगा। अब आप घर बैठे बस एक मिस्ड कॉल कर गैस सिलेंडर पा सकेंगे। इंडियन ऑयल कंपनी ने अपने गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जिसके तहत एक मिस्ड कॉल करने पर गैस सिलेंडर सीधे आपके घर पहुंच जाएगा। नया गैस कनेक्शन लेने के लिए भी उपभोक्ता मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
बता दें कि इंडियन ऑयल कंपनी ने गैस उपभोक्ताओं की आसानी के लिए योजना का शुरू किया है। योजना के तहत अब नये गैस कनेक्शन लेने तथा गैस रिफिल के लिए बुक कराने एजेंसी जाने की अब आवश्यकता नहीं है। गैस उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8454955555 पर एक मिस्ड कॉल करेंगे और उनका काम हो जाएगा। पूरे देश में इस योजना का शुभारंभ हो गया है। गैस उपभोक्ताओं को आसानी से घर बैठे इसकी सुविधा मिल सके।
गौरतलब है कि अब इस सुविधा से उन लोगों के लिए एलपीजी गैस बुक करना आसान हो जाएगा, जो IVRS कॉल में परेशानियों का सामना करते हैं। साथ ही बुजुर्गों को भी सहूलत होगी। इस सेवा से अब ग्रामीण सेत्र की महिला को भी काफी फायदा होगा क्यो की मिस कॉल देना यह सबसे सरल सुविधा है, कंपनी की ओर से शुरु की गई यह सेवा सभी जगह मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
