देहरादून
Big News: मसूरी में गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो कार, तीन लोग थे सवार…
देहरादूनः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। दर्दनाक हादसे की खबर मसूरी से आ रही है। यहां अभी सुवाखोली के पास एक स्कॉर्पियो कार गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार बताएं जा रहे थे। हालांकि इस घटना में उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, हादसा मंगलवार को शाम के समय हुआ है। बताया जा रहा है कि धनौल्टी घूमकर मसूरी वापस लौट रहे पर्यटकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा सुवाखोली से एक किलोमीटर पहले मसूरी की ओर आ रही स्कॉर्पियो कार संख्या UP 16 DP 9916 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें तीन लोग सवार थे। हादसे की सूचना पुलिस की राहगीरों ने दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया। पहचान देवेश सिंह निवासी सिकंदराबाद उत्तर प्रदेश, कुणाल ठाकुर निवासी मयूर विहार दिल्ली और ललित शर्मा निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। घटना की सूचना घायलों परिजनों को दे दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित
