देहरादून
शर्मनाक: दुनिया में आते ही सड़क किनारे नवजात बच्ची को छोड़ गए बेरहम, इस हाल में मिली…
देहरादून: देवभूमि को शर्मसार करती घटना देहरादून से सामने आ रही है। यहां नेपालीफार्म के पास सड़क किनारे एक नवजात बच्ची पड़ी मिली है। बच्ची चीता पुलिस को देर रात दो बजे गश्त के दौरान मिली है। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की सूचना रायवाला थाने को दी और वाहन मंगवाकर बच्ची को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा हैं। बताया जा रहा है कि बच्ची को जन्म के तुरंत बाद सड़क पर छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि बच्ची को सड़क पर किसने फेंका है।
आपको बता दें कि प्रदेश में आए दिन ममता को कलंकित और इंसानियत को शर्मसार करती घटनाएं सामने आ रही है। यहां कहीं न कहीं से नवजात बच्चों को जन्म के बाद फैंकने की खबरे आ रही है। कुछ की जान तो पुलिस और लोगों की सक्रियता से बच जाती है, लेकिन कई नवजात नजर में न आ पाने की वजह से दम तोड़ देते हैं। हाल ही में उधमसिंह नगर में नवजात के मिलने के बाद अब देहरादून से सटे रायवाला क्षेत्र में नेपालीफार्म के पास सोमवार देर रात करीब दो बजे गश्त कर रहे चीता पुलिस के जवान को बच्ची की रोने की आवाज़ सुनाई दी। उन्होंने पास जाकर देखा तो सड़क किनारे चादर में लिपटी नवजात बच्ची थी। उन्होंने इसकी सूचना रायवाला थाने को दी और वाहन मंगवाकर बच्ची को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा।
बताया जा रहा है कि बच्ची कुछ घंटे पहले जन्मी थी। बच्ची सड़क किनारे पड़ी ईंटो के पीछे रखी हुई थी। गश्ती टीम की सजगता से बच्ची की जान बच गई और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, चिकित्सकों ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया है। वहीं घटना से फिर सवाल खड़े हो गए हैं की आखिर किस तरह लोग नन्हे मासूमो को लावारिस छोड़ जाते हैं। आखिर ऐसी क्या मजबूरी हैं की दुनिया में आते ही उसे दुनिया में लाने वाले मां बाप ही उसे ऐसे फेंक देते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
