देहरादून
हालात: बीमारी से जूझ रही बेटी के लिए मां कर रही उसकी मौत की दुआ, क्या है कारण, पढ़िए…
ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक दुःखद घटना सामने आ रही है। यहां एक गरीब मां अपनी बेटी के लिए भगवान से मौत की मांग कर रही है। क्योंकि न वो अपनी बेटी को तड़पता देख पा रही है और आर्थिक तंगी के कारण उसका इलाज करा पा रही है। बेटी को रोज तिल-तिल मरता देख मां अब बेटी की मौत की ही दुआ कर रही है। क्योंकि उनके पास बेटी का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है। बताया जा रहा है कि छिद्दरवाला निवासी एक महिला कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। इलाज कराने के बदले उसके पति ने उसका साथ छोड दिया और उसे मायके भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि छिद्दरवाला निवासी सरस्वती देवी का वर्ष 2016 में उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में विवाह हुआ था। विवाह के तीन साल बाद पति को पता चला कि पत्नी के पेट में कैंसर है। इलाज के लिए आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देकर पीड़िता को उसके पति ने मायके छोड़ दिया। लेकिन सरस्वती के परिवार की भी आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है। सरस्वती के सिर से पिता का साया भी काफी पहले उठ चुका है। घर पर तीन भाई है। लेकिन कमाने वाला सिर्फ एक ही भाई है। पीड़िता का बड़ा भाई लालतप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करके परिवार का भरण पोषण करता है। जबकि, दूसरा भाई कोविड-19 के दौर की वजह से बेरोजगार है। एक भाई छोटा है। ऐसी स्थिति में बेटी का इलाज कराना परिवार पर भारी पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर पीड़िता के हालात देखते हुए डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी कराने की सलाह दी है। आयुष्मान कार्ड से पीड़िता एक प्राइवेट अस्पताल में कीमोथेरेपी करवा रही है। इसके साथ ही समूण फाउंडेशन भी पीड़िता की मदद के लिए आगे आया है। समूण फाउंडेशन ने पीड़ित परिवार की मदद का बीड़ा उठाया है और 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें